लखनऊ में बेरोजगारों का महापड़ाव, उपेन ने शुरू किया अनशन

News, latestnews, today News, India news, hindi news, morning news,news rajasthan,news in hindi,india news,news today,news live,today breaking news
लखनऊ में बेरोजगारों का महापड़ाव, उपेन ने शुरू किया अनशन

लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बेरोजगारों के साथ धक्कामुक्की

प्रियंका गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के आश्वासन के बाद कांग्रेस कार्यालय से हटे बेरोजगार

इको गार्डन में उपेन यादव ने किया अनशन शुरू

बेरोजगारों ने डाला महापड़ाव

जयपुर/लखनऊ

विभिन्न मांगों को लेकर लखनऊ पंहुचे उपेन यादव ने इको गार्डन में अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इससे पूर्व शनिवार सुबह बेरोजगारों ने कांग्रेस मुख्यालय के समक्ष महापड़ाव शुरू किया था लेकिन प्रियंका गांधी से मुलाकात करवाए जाने का आश्वासन मिलने के बाद बेरोजगार कांग्रेस मुख्यालय से हट गए। हालांकि इस दौरान उनकी वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धक्का मुक्की भी हुई। इसके बाद उपेन यादव ने इको गार्डन में अपना आमरण अनशन शुरू कर दिया। यादव ने कहा कि यदि सरकार अब भी बेरोजगारों की हितैषी है तो वह बेरोजगारों की मांगों पर आदेश जारी करे, हम वापस आ जाएंगे। उनका कहना था कि बेरोजगार पिछले 44 दिन से आंदोलनरत थे लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, बार बार आश्वासन ही दिया गया ऐसे में बेरोजगारों में सरकार को लेकर काफी आक्रोश था। हमने 20 दिन पहले ही सरकार को चेतावनी दी थी लेकिन हमारी मांग नहीं मानी गई ऐसे में हमें लखनऊ कूच करना पड़ा और आज सैकड़ों की संख्या में बेरोजगारों ने कांग्रेस मुख्यालय के समक्ष महापड़ाव डाल दिया है और अब हम यहां आमरण अनशन के माध्यम से कांग्रेस के खिलाफ सत्याग्रह शुरू करेंगे। इस बार यह सरकार से हमारी आर पार की लड़ाई है या तो सरकार हमारी मांगें मानेगी या फिर हमारी लाश ही वापस आएगी।

Latest News In Hindi 

यह है महासंघ की मांग

: प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 चिकित्सा विभाग की चयन सूची जल्द से जल्द जारी की जाए

: स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में कम किए गए 689 पद जल्द से जल्द जोड़कर सूची जारी की जाए

: रीट शिक्षक भर्ती 2021 में 5000 पदों पर विशेष शिक्षकों के पद निकाले जाए

: रीट शिक्षक भर्ती 2021 में 31000 से बढ़ाकर 50000 किया जाए

: शिक्षक भर्ती 2012 मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं के पक्ष में प्रार्थना पत्र दिया जाए

: रीट शिक्षक भर्ती 2018 को जल्द से जल्द पूरी की जाए

: नर्सिंग भर्ती 2013 में हाईकोर्ट में अभ्यर्थियों के पक्ष में जल्द से जल्द सकारात्मक जवाब देकर वंचित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए

Free High DA PA DoFollow Backlink Submission Sites List

: पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 का नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जल्द से जल्द जारी किया जाए

: टेक्निकल हेल्पर,पंचायतराज जेईएन, कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती,फस्र्ट ग्रेड,सेकंड ग्रेड पीटीआई भर्ती के 461पदों की संख्या बढ़ाकर 2000 पदों पर विज्ञप्तियां जल्द से जल्द जारी की जाए

: नीमराणा कमलादेवी परीक्षा केंद्र पर दर्ज 6 बेरोजगार अभ्यर्थियों के मुकदमे वापस ले जाएं

: प्रतियोगी परीक्षा में गैर जमानती कानून का अध्यादेश जल्द से जल्द लाया जाए

यूपीपीएससी ने इन पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 40 साल तक के कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन

: चिकित्सा विभाग में नई भर्तियों की विज्ञप्तियां जल्द से जल्द जारी की जाए

: बाहरी राज्यों का कोटा कम करके प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए

: प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र गृह जिले में और परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों में दिया जाए और सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए. 

: प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में बायोमेट्रिक वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करवाने की मांग. 

High Quality Backlinks Free 1000000 Free Backlinks Generator

Post a Comment

Previous Post Next Post