Latest Current Affairs 2021 - GKToday

 भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (India’s Forex Reserve) 642 अरब डॉलर पर पहुंचा

29 अक्टूबर, 2021 को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.919 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 642.019 अरब डॉलर पर पहुँच गया है। विश्व में सर्वाधिक विदेशी मुद्रा भंडार वाले देशों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है, इस सूची में चीन पहले स्थान पर है।

current affairs of 2021,current affairs 2020 pdf,current affairs questions,current affairs india,current affairs in hindi


विदेशी मुद्रा भंडार                                     

इसे फोरेक्स रिज़र्व या आरक्षित निधियों का भंडार भी कहा जाता है भुगतान संतुलन में विदेशी मुद्रा भंडारों को आरक्षित परिसंपत्तियाँ’ कहा जाता है तथा ये पूंजी खाते में होते हैं। ये किसी देश की अंतर्राष्ट्रीय निवेश स्थिति का एक महत्त्वपूर्ण भाग हैं। इसमें केवल विदेशी रुपये, विदेशी बैंकों की जमाओं, विदेशी ट्रेज़री बिल और अल्पकालिक अथवा दीर्घकालिक सरकारी परिसंपत्तियों को शामिल किया जाना चाहिये परन्तु इसमें विशेष आहरण अधिकारों , सोने के भंडारों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की भंडार अवस्थितियों को शामिल किया जाता है। इसे आधिकारिक अंतर्राष्ट्रीय भंडार अथवा अंतर्राष्ट्रीय भंडार की संज्ञा देना अधिक उचित है।

Rajasthan Police Constable Online Form 2021 : Apply Online

29 अक्टूबर,  2021 को विदेशी मुद्रा भंडार

विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए): $578.462 बिलियन

गोल्ड रिजर्व: $39.012 बिलियन

आईएमएफ के साथ एसडीआर: $19.304 बिलियन

आईएमएफ के साथ रिजर्व की स्थिति: $5.242 बिलियन

Post a Comment

Previous Post Next Post