केदारनाथ में संत समाज का दिल जीतेंगे मोदी, ब्रिटेन ने दिवाली पर जारी किया गांधी पर सिक्का
नमस्कार,
आज शुक्रवार है, तारीख 5 नवंबर; कार्तिक मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि है।
सबसे पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर होगी नजर
1. पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के दौरे पर जाएंगे
2. टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और स्कॉटलैंड के बीच अहम मैच होगा
3. आर्यन खान केस के गवाह किरण गोसावी की दोबारा कोर्ट में पेशी होगी
अब कल की प्रमुख खबरें, जो आपको अपडेट रखेंगी
1. मोदी ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में फौजियों के साथ मनाई दिवाली
PM नरेंद्र मोदी ने इस साल भी अपनी दिवाली सुरक्षाबलों के साथ ही मनाई। PM राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर पहुंचे और जवानों को दिवाली की शुभकामनाएं देकर मिठाई खिलाई। उन्होंने कहा कि मैं यहां देश के 130 करोड़ लोगों की दुआ लेकर आया हूं।
2. ब्रिटेन ने दिवाली पर महात्मा गांधी की याद में सिक्का जारी किया
ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी की याद में दिवाली वाले दिन पांच पाउंड का एक नया सिक्का जारी किया है। रॉयल मिंट दिवाली कलेक्शन के इस सिक्के के अलावा दिवाली के मौके पर सोने की छड़ भी जारी की गई है। इस पर मां लक्ष्मी का चित्र है।
3. तीन साल बाद भारत-पाक बॉर्डर पर बंटी आपस में मिठाई
दिवाली पर भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर दोनों देशों के सुरक्षा बलों के बीच की दूरियां भी मिटती दिखाई दीं। जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में सीमा पर तीन साल के अंतराल के बाद भारतीय सुरक्षा बलों के जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों को दिवाली की मिठाई खिलाई।
4. ब्रिटेन कोविड-19 की टैबलेट को मंजूरी देने वाला पहला देश बना
ब्रिटेन ने कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल होने वाली मोल्नुपिराविर पिल (गोली या टैबलेट) को सशर्त मंजूरी दे दी है। कोरोना की गोली को मंजूरी देने वाला ब्रिटेन पहला देश बन गया है। इस गोली को जर्मनी की कंपनी मर्क फार्मा ने बनाया है।