NHAI Recruitment 2021: डिप्टी मैनेजर के पदों पर निकली वैकेंसी
आवेदक की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के छात्रों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
NHAI Recruitment 2021: अगर आप नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के साथ जुड़कर काम करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने डिप्टी मैनेजर ( फाइनेंस और अकाउंट्स) पद के लिए वैकेंसी निकाली है और आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। आवेदन की आखिरी तारीख 29 नवंबर 2021 है। जो कैंडीडेट आवेदन करना चाहते हैं, वे recruitment.nta.nic.in. पर विजिट कर सकते हैं।
डिप्टी मैनेजर के कुल 17 पदों के लिए ये आवेदन निकाले गए हैं। जिसमें यूआर के लिए 6, एससी के लिए 3, एसटी के लिए 1, ओबीसी(एनसीएल) के लिए 5 और ईडब्लूएस के लिए 2 पद आरक्षित हैं।
इस नौकरी की फंक्शनिंग में अकाउटिंग और ऑडिट भी शामिल होगा। शैक्षिक योग्यता के रूप में बीकॉम या सीए या एमबीए होना चाहिए। इसके अलावा 4 साल का फाइनेंशियल अकाउटिंग या बजटिंग या इंटरनल ऑडिट वगैरह में अनुभव होना चाहिए।
आवेदक की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के छात्रों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
सिलेक्शन के लिए कैंडीडेट को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।
जो कैंडीडेट इन पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह recruitment.nta.nic.in या फिर https://www.nhai.gov.in. पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडीडेट को 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए शुल्क 300 रुपए है। एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के लिए ये आवेदन निशुल्क है। इसके अलावा सभी महिलाओं के लिए आवेदन की कोई फीस नहीं लगेगी।
डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती की अहम तारीखें-
- ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 30 अक्टूबर 2021
- आवेदन की आखिरी तारीख- 29 नवंबर 2021
- आवेदन की फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 30 नवंबर 2021
- आवेदन फॉर्म में बदलाव की आखिरी तारीख- 2 से 3 दिसंबर 2021
- परीक्षा की तारीख- अभी जारी नहीं हुई।
NHAI डिप्टी मैनेजर पद का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।
NHAI डिप्टी मैनेजर पद पर आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।