मुठभेड़ में मारे गए डॉक्टर की पत्नी एक साल की बेटी के साथ मांग रही इंसाफ, कहा- पति आतंकी था तो सबूत दो
श्रीनगर में 15 नवंबर की शाम हुए एनकाउंटर में मारे गए 4 आतंकियों में से एक का नाम है डॉ. मुदस्सिर गुल। पुलिस के मुताबिक डॉ. गुल आतंकवादियों के लिए ओवरग्राउंड वर्कर का काम कर रहा था, लेकिन गुल की फैमिली इस बात को नकार रही है। हालांकि, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अब इस एनकाउंटर की जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि किसी के साथ नाइंसाफी नहीं की जाएगी।
एनकाउंटर के विरोध में श्रीनगर की प्रेस कॉलोनी में दो दिन से डॉ. गुल की फैमिली और दूसरे कश्मीरी प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें गुल की एक साल की बेटी भी शामिल है, जो पिता की फोटो हाथ में लिए बाबा-बाबा पुकार रही है। उसे नहीं पता कि उस पर क्या मुसीबत टूटी है।