newicon  Buy SEO Packs Call Now 8949464465

Breaking News

राजस्थान में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट:बिजली गिरने की आशंका

 राजस्थान में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट:बिजली गिरने की आशंका

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में दौसा में 4 इंच तक बारिश हुई। बारिश से एक एनिकट टूट गया। अलवर में बारिश से सिलीसेढ़ झील का जलस्तर बढ़ गया। शुक्रवार को जयपुर में दोपहर बाद तेज बरसात हुई। बारिश से शहर में जगह-जगह पानी भर गया।
Rajasthan, Rajasthan Rain, Rajasthan Rain News, Rajasthan rain news today, Rajasthan rain forecast, Rajasthan rain news today in hindi


इससे पहले दौसा शहर के अलावा रामगढ़ पचवारा, नांगल राजावतान में भी 60MMसे ज्यादा बरसात हुई। लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को दौसा में तेज बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया। तेज बारिश के बाद दौसा के सूरजपुरा पंचायत के गांव खेड़ली में बना एक एनिकट टूट गया।
Rajasthan, Rajasthan Rain, Rajasthan Rain News, Rajasthan rain news today, Rajasthan rain forecast, Rajasthan rain news today in hindi


अलवर के सिलीसेढ़ में भी तेज बारिश हुई। पिछले 48 घंटे के दौरान यहां 100MM से ज्यादा बारिश हो चुकी है। बारिश के बाद सिलीसेढ़ झील का जलस्तर 6.65 आरएल मीटर से बढ़कर 7.21 आरएल मीटर से ऊपर चला गया। इस झील का अधिकतम गेज 8.77 आरएल मीटर है। अगर एक-दो बार बारिश और हो गई तो जल्द ही झील के गेट खोलकर पानी छोड़ना पड़ेगा।
Rajasthan, Rajasthan Rain, Rajasthan Rain News, Rajasthan rain news today, Rajasthan rain forecast, Rajasthan rain news today in hindi, Rajasthan rain weather, Jaipur, Ajmer, Alwar, Banswara, Bharatpur

तीन दिन 13 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
आज से अगले 3 दिन के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के 13 जिलों के लिए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए इन जिलों में 100MM (4 इंच) या उससे ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है। साथ ही कहीं-कहीं बिजली भी गिरने की आशंका है। राज्य में लंबे समय बाद ऐसा हुआ है, जुलाई महीने में बारिश का दौर चला है।

मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 3 दिन मानसून के एक्टिव रहने की संभावना है। आज गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं, अलवर और दौसा में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। 23 जुलाई को भी बीकानेर, जोधपुर, नागौर, अजमेर और टोंक जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 24 जुलाई को उदयपुर संभाग के सिरोही, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, राजसमंद और 25 जुलाई को जैसलमेर, बाड़मेर और नागौर जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।
Rajasthan, Rajasthan Rain, Rajasthan Rain News, Rajasthan rain news today, Rajasthan rain forecast, Rajasthan rain news today in hindi, Rajasthan rain weather, Jaipur, Ajmer, Alwar, Banswara, Bharatpur

प्रदेश में इन जगहों पर हुई 40MM से ज्यादा बरसात

जगहबारिश (MM)
सिलीसेढ़ (अलवर)70
मंडावर (अलवर)46
शाहबाद (बारां)49
राजगढ़ (चूरू)50
दौसा92
नांगल राजावतान (दौसा)67
रामगढ़ पचवाड़ा (दौसा)61
पावटा (जयपुर)40
बाप (जोधपुर)41
पांचोलास (सवाई माधोपुर)40

कोई टिप्पणी नहीं