बस-ट्रेलर भिड़ंत, 11 लोग जिंदा जले:जोधपुर नेशनल हाईवे पर रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा, दोनों वाहनों में आग लगी

 बस-ट्रेलर भिड़ंत, 11 लोग जिंदा जले:जोधपुर नेशनल हाईवे पर रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा, दोनों वाहनों में आग लगी

राजस्थान के बाड़मेर जिले के जोधपुर नेशनल हाईवे पर भांडियावास गांव में बुधवार को बस और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। संस्कार स्कूल के पास हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद बस और ट्रेलर में आग लग गई। आग में 11 लोग जिंदा जल गए। हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ।

Bus and trailer collide in barmer, rajasthan, both vehicles catch fire,latest news hindi ,news,latest news

शुरुआत में 5 लोगों की मौत की खबर आई, लेकिन बाद में जिले के SP ने 6 और मौतों की पुष्टि की। हादसे में बस और ट्रेलर दोनो वाहनों के कुल 33 लोग घायल हुए हैं। सभी को बालोतरा के अस्पताल ले जाया गया है। सूचना के बाद पचपदरा, बालोतरा और रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। तीन दमकलों ने आधे घंटे में दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।

Bus and trailer collide in barmer, rajasthan, both vehicles catch fire,latest news hindi ,news,latest news

रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा

बस में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने बताया कि बालोतरा से जोधपुर जा रही बस में करीब 30 सवारियां बैठी थीं। हाईवे पर ट्रेलर गलत साइड से आकर बस से भिड़ गया। इससे बस ने तुरंत ही आग पकड़ ली। बस से 10-12 सवारियों को निकाल कर बालोतरा अस्पताल ले जाया गया है। आग इतनी तेज थी कि आग बुझाने के लिए तीनों दमकलों ने दो-दो फेरे किए।


मुख्यमंत्री ने राहत-बचाव के लिए पुलिस-प्रशासन को निर्देश दिए

घटना के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस और प्रशासन को राहत बचाव में मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post