शादी के बंधन में बंधी मलाला यूसुफजई:नोबेल विजेता ने अपने बचपन के दोस्त से बर्मिंघम में निकाह किया, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
पाकिस्तानी एक्टिविस्ट और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (24) ने ब्रिटेन में निकाह कर लिया है। मलाला ने असर नाम के एक शख्स के साथ निकाह किया है। मलाला ने सोशल मीडिया पर अपने निकाह की तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उनके माता-पिता भी दिख रहे हैं।
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई विवाह बंधन में बंधी
मलाल ने लिखा- आज मेरे जीवन का एक अनमोल दिन है। असर और मैं जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए शादी के बंधन में बंध गए। हमने बर्मिंघम में अपने घर पर अपने परिवार के साथ एक छोटा सा निकाह समारोह किया। हम आगे की यात्रा के लिए एक साथ चलने के लिए उत्साहित हैं। हमें आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है।
2012 में तालिबान ने किया था जानलेवा हमला
लड़कियों की पढ़ाई के हक में आवाज उठाने वालीं मलाला पाकिस्तान के स्वात घाटी की रहने वाली हैं। नौ अक्टूबर 2012 को स्कूल बस में जाते हुए तालिबान ने मलाला के सिर में गोली मार दी थी। तब उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी। गंभीर हालत को देखते हुए मलाला को इलाज के लिए ब्रिटेन ले जाया गया। वहां सर्जरी के बाद उसकी जान बच सकी। ब्रिटेन स्थित पाकिस्तानी दूतावास में उनके पिता को नौकरी भी दी गई।
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला युसुफजई ने किया निकाह, क्रिकेट से है
बर्मिंघम: नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने ब्रिटेन में निकाह रचा लिया है. उन्होंने मंगलवार को असर मलिक के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत की. इस मौके पर दोनों के परिजन मौजूद रहे. मलाला ने ट्वीट करके अपनी शादी की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘आज का दिन मेरे जीवन का एक अनमोल दिन है. असर और मैं जीवन भर एक-दूसरे का साथ निभाने के लिए शादी के बंधन में बंध गए हैं. हमने बर्मिंघम में अपने घर पर परिवार की मौजूदगी में एक छोटा सा निकाह समारोह किया. हम आगे की यात्रा के लिए एक साथ चलने के लिए उत्साहित हैं. हमें आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है’.
नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने ब्रिटेन में रचाई शादी
PCB से जुड़े हैं Asser Malik
मलाला के जीवनसाथी असर मलिक (Asser) पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में जनरल मैनेजर हैं. मई 2020 में उन्होंने यहां ज्वाइन किया था. इससे पहले वे पाकिस्तान सुपर लीग के लिए काम करते थे. मलिक ने एक प्लेयर मैनेजमेंट एजेंसी का संचालन भी किया है. मलिक ने लाहौर यूनिवर्सिटी आफ मैनेजमेंट साइंसेज से 2012 में इकोनॉमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में बैचलर्स डिग्री ली है.