पहली से आठवीं तक के बच्चों को मिलेगा फायदा, खाते में ट्रांसफर हो सकते हैं 600 रुपए

news rajasthan,news in hindi,news live,news today,india news,news aaj tak,today breaking news,news up
 पहली से आठवीं तक के बच्चों को मिलेगा फायदा, खाते में ट्रांसफर हो सकते हैं 600 रुपए

राजस्थान के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म फ्री दी जाएगी। इसका सीधा लाभ करीब 60 लाख बच्चों को मिलेगा। सरकार ने इस साल यूनिफॉर्म का कलर भी बदलने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा को अमलीजामा पहनाने के लिए राज्य सरकार प्रत्येक स्टूडेंट पर करीब 600 रुपए खर्च करेगी। हालांकि, अभी ये तय नहीं है कि सरकार स्टूडेंट के बैंक खाते में राशि देगी या फिर सिली सिलाई यूनिफॉर्म ही उपलब्ध कराई जाएगी।



राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने दैनिक भास्कर को बताया कि पहली से आठवीं क्लास तक के बच्चों को यूनिफॉर्म फ्री दी जाएगी। देश के कुछ राज्यों में सीधे अकाउंट में ही रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं। दरअसल, यूनिफॉर्म में पैंट, शर्ट, स्कर्ट, सलवार आदि के साइज का पता नहीं रहता। ऐसे में बैंक खाते में ही रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। राजस्थान में भी इसी तरह रुपए बैंक खाते में देने का निर्णय हो सकता है।

News - Breaking News, Latest News & Top Video News

ये होगा नए यूनिफॉर्म का कलर

छात्रों के लिए हल्के नीले (ब्ल्यू) रंग की कमीज और गहरे भूरे या धूसर (डार्क ग्रे) रंग की पैंट होगी। लड़कियों को हल्के नीले (ब्लू) रंग का कुर्ता-शर्ट तथा गहरे भूरे-धूसर (डार्क ग्रे) रंग की सलवार या स्कर्ट होगी। लड़कियों को डार्क ग्रे रंग की चुन्नी भी ओढ़नी होगी। सर्दी में इन कपड़ों के साथ डार्क ग्रे कलर का कोट (ब्लेजर) या स्वेटर भी पहनना होगा। वैसे तो स्टूडेंट्स को इसी सत्र में ये यूनिफार्म पहननी है, लेकिन इसका दबाव नहीं होगा।

Mumbai News LIVE updates

किस कक्षा में (2020-21 में) कितने स्टूडेंट्स

  • पहली 5,95,126
  • दूसरी 8,08,513
  • तीसरी 8,30,267
  • चौथी 8,12,856
  • पांचवीं 7,92,977
  • छठवीं 7,52,010
  • सातवीं 7,14,467
  • आठवीं 1200000

Post a Comment

Previous Post Next Post